Chhattisgarh | कलेक्टर पर बदसलूकी का आरोप, जानिए पूरा मामला

Spread the love

Chhattisgarh: Collector accused of misbehaviour, know the entire matter

बेमेतरा/रायपुर, 3 नवंबर। बेमेतरा में रविवार को आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कार्यक्रम में शामिल भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रणबीर शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

भाजपा विधायक दीपेश साहू समेत अन्य भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। विवाद उस वक्त बढ़ा जब सांसद विजय बघेल भी मंच पर मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कलेक्टर के व्यवहार से वे अपमानित महसूस कर रहे थे, जिसके बाद सभी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया, हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *