Chhattisgarh | रायपुर में पीएम मोदी की ‘दिल से मुलाकात’, 2500 बच्चों संग बांटी मुस्कानें

Spread the love

Chhattisgarh | PM Modi’s ‘heartfelt meeting’ in Raipur, shared smiles with 2500 children

रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर के श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल की बीमारी से स्वस्थ हुए बच्चों और उनके परिवारों से भावनात्मक मुलाकात की।

इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 2,500 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए, जिनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से आए बच्चे भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से बातचीत की, उनके अनुभव सुने और उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर क्रिकेट के महान खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि “दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का स्वस्थ होना मानवता की सबसे बड़ी जीत है।” अस्पताल परिसर में उत्साह और भावनाओं का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *