Chhattisgarh: The government has taken a major decision, with the recruitment process for 4,708 teachers beginning, sparking celebrations among the youth.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 4,708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। यह भर्ती 5,000 पदों के पहले चरण का हिस्सा है।
वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग के अवर सचिव ने लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था। अब उसी घोषणा पर अमल करते हुए सरकार ने पहले चरण में 5,000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री साय ने कहा था “हर स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है।”
राज्य सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कुल 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करने का है, ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और सशक्त हो सके।
भर्ती में व्याख्याता (Lecturer), शिक्षक (Teacher) और सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) तीनों श्रेणियों के पद शामिल होंगे। परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को दी जाएगी। व्यापम जल्द परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन तिथि की घोषणा करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि इस बार भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवहारिक होगी। चयन प्रक्रिया के मापदंडों में जरूरी सुधार किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में किसी कानूनी विवाद की संभावना न रहे।
यह भर्ती प्रदेश में तीन साल बाद शुरू हो रही है। पिछली सरकार ने 14 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन केवल 10 हजार पदों पर ही नियुक्ति हो सकी थी। अब नई भर्ती से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे बीएड और डीएड धारक युवाओं में इस घोषणा से उत्साह है। शिक्षक संघों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल युवाओं को रोजगार देगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा भी प्रदान करेगा।

