Chhattisgarh | जनजातीय समाज के पथप्रदर्शक बाबा कार्तिक उरांव की स्मृति में भूमि पूजन

Spread the love

Chhattisgarh | Bhoomi Pujan in memory of Baba Kartik Oraon, the pioneer of tribal society

रायपुर। अंबिकापुर में आज जनजातीय समाज के महान शिक्षाविद् और समाजसेवी बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा कार्तिक उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जनजातीय समाज के उत्थान, शिक्षा और एकता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा “बाबा कार्तिक उरांव का यह संदेश ‘जितना ज्यादा पढ़ेंगे, उतना ही समाज को गढ़ेंगे’ आज भी हमें प्रेरित करता है।” उन्होंने बताया कि बाबा कार्तिक उरांव ने विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन अपनी संस्कृति, धर्म और परंपरा को कभी नहीं छोड़ा।

कार्यक्रम में सीएम साय ने नगर निगम कार्यालय के पास बनने वाले “बाबा कार्तिक उरांव चौक” का भूमि पूजन किया और चौक एवं मूर्ति निर्माण के लिए ₹40.79 लाख की राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह चौक बाबा के आदर्शों और योगदान की स्मृति को सहेजने वाला प्रतीक बनेगा।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने समाज की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हुए विकास की राह दिखाई।
वहीं सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि बाबा उरांव ने शिक्षा और एकता के माध्यम से समाज को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई।

इस अवसर पर सामरी विधायक उद्धेश्‍वरी पैकरा, जशपुर विधायक रायमुनी भगत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *