Chhattisgarh | On the State Foundation Day, a grand State Festival will be held in all the districts of Chhattisgarh, with ministers, MPs and MLAs as the chief guests.
रायपुर, 28 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन ने प्रत्येक जिले के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।
जारी सूची के अनुसार —
- राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,
- सरगुजा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम,
- बिलासपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,
- बस्तर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव,
- और दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे।
इसके अलावा —
- गरियाबंद में मंत्री दयालदास बघेल,
- दंतेवाड़ा में केदार कश्यप,
- कोरबा में लखन लाल देवांगन,
- जशपुर में श्याम बिहारी जायसवाल,
- रायगढ़ में ओ.पी. चौधरी,
- सूरजपुर में लक्ष्मी राजवाड़े,
- जांजगीर-चांपा में टंकराम वर्मा,
- बालोद में गजेन्द्र यादव,
- कोरिया में राजेश अग्रवाल,
- और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में गुरू खुशवंत साहेब कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वहीं सांसदों और विधायकों को भी कई जिलों में मुख्य अतिथि बनाया गया है।
- बलौदाबाजार-भाटापारा में बृजमोहन अग्रवाल,
- बेमेतरा में विजय बघेल,
- कबीरधाम में संतोष पाण्डेय,
- बलरामपुर-रामानुजगंज में चिंतामणी महाराज,
- महासमुंद में रूपकुमारी चौधरी,
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ में राधेश्याम राठिया,
- सक्ति में कमलेश जांगड़े,
- बीजापुर में महेश कश्यप,
- कांकेर में भोजराज नाग,
- और खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में देवेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
इसके अतिरिक्त —
- मुंगेली में विधायक पुन्नू लाल मोहले,
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में धरमलाल कौशिक,
- धमतरी में अजय चंद्राकर,
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में रेणुका सिंह,
- कोण्डागांव में लता उसेंडी,
- नारायणपुर में विक्रम उसेंडी,
- और सुकमा में किरण देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राज्योत्सव के अवसर पर सभी जिलों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों की झांकी और विकासपरक योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य इन आयोजनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विकास और एकता का संदेश पूरे राज्य में प्रसारित करना है।
