Chhattisgarh: Chief Minister Vishnudev Sai inaugurated and performed bhumi pujan of 13 development works worth Rs 40.89 crore in Farsabahar, Jashpur.
रायपुर, 28 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र में विकास की नई सौगात दी। उन्होंने कुल 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बने 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए के 4 कार्यों का लोकार्पण तथा 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए की लागत से 9 नए कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें –
- 1.81 करोड़ रुपए की लागत से मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड तक मार्ग निर्माण (1.70 किमी),
- 1.29 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाकछार पहुंच मार्ग (1.00 किमी),
- 10 लाख रुपए की लागत से ग्राम लवाकेरा में सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक आरसीसी पुलिया निर्माण,
- और 95.53 लाख रुपए की लागत से मुण्डाडीह पहुंच मार्ग (0.90 किमी) का निर्माण कार्य शामिल है।
वहीं जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ, उनमें —
- फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (31.38 लाख रुपए),
- सरईटोला पहुंच मार्ग (11.50 किमी) पमशाला, लागत 23.96 करोड़ रुपए,
- फरसाबहार में विश्रामगृह भवन (1.72 करोड़ रुपए),
- तथा आदिवासी बालक छात्रावासों के भवन निर्माण कार्य (कोल्हेनझरिया, फरसाबहार, लवाकेरा, पंडरीपानी और तपकरा) शामिल हैं, जिन पर कुल 11 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी।
कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, कलेक्टर रोहित व्यास और एसपी शशिमोहन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य हर ब्लॉक और ग्राम तक विकास की रफ्तार पहुंचाना है। फरसाबहार क्षेत्र में शुरू हुए ये कार्य स्थानीय रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।”
