Cg Breaking | ACB-EOW conducts major raid in DMF scam….
रायपुर, 29 अक्टूबर। कांग्रेस शासनकाल में हुए डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) घोटाले की जांच में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की है। प्रदेशभर में कुल 12 ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4 और कुरूद में 1 जगह पर जांच दल पहुंचा है। कार्रवाई में जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें ज्यादातर सरकारी सप्लायर और कारोबारी शामिल हैं।
राजनांदगांव के कारोबारियों नाहटा, भंसाली और अग्रवाल के नाम इस जांच में प्रमुख रूप से सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि टीम इन प्रतिष्ठानों से संबंधित दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है।
अधिकारियों ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई डीएमएफ फंड के दुरुपयोग और ठेके में अनियमितताओं से जुड़ी है।
