Chhattisgarh: Five people died and over 25 fell ill due to food poisoning in Abujhmad.
रायपुर/नारायणपुर, 25 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है। ओरछा ब्लॉक के डूंगा गांव में तेरहवीं के भोज के बाद पांच ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग बीमार हैं। मृतकों में दो महिलाएं और दो महीने की बच्ची शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर को डूंगा गांव के घोट पारा में एक तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भोज के कुछ घंटे बाद ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। शुरू में ग्रामीणों ने इसे मामूली समझा, लेकिन धीरे-धीरे हालत गंभीर हो गई।
मृतकों में दो महीने की बच्ची बेबी, बुधरी (25), बुधराम (24), लख्खे (45) और उर्मिला (25) शामिल हैं। लगभग 25 ग्रामीण बीमार हुए, जिनमें से 20 से अधिक की हालत फूड प्वाइजनिंग जैसी पाई गई।
घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर और बीजापुर जिलों की स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची। घर-घर जाकर जांच की गई और बीमारों को दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और जिला प्रशासन ने सभी पीड़ितों की निगरानी शुरू कर दी। भोज में इस्तेमाल किए गए खाद्य पदार्थ और पेयजल के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही गड़बड़ी की असली वजह स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विशेष टीमें गठित की जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अधिकांश पीड़ित अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है। यह घटना अबूझमाड़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा की चुनौतियों को फिर से उजागर करती है, जहां दूरस्थ भौगोलिक स्थिति और सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं बड़ी समस्या बनी हुई हैं।

 
									 
			 
			 
			