Chhattisgarh | From November 6th to 9th, ‘Jashpur Jamboree 2025’ will be held – a confluence of adventure, culture and nature.
रायपुर, 25 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ का पर्वतीय और हरियाली से समृद्ध जिला जशपुर आगामी 6 से 9 नवम्बर 2025 तक ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ का आयोजन करने जा रहा है। यह चार दिवसीय उत्सव प्रकृति, रोमांच और जनजातीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा, जिसमें प्रदेश और देशभर से पर्यटक शामिल होंगे।
रोमांचक गतिविधियाँ और एडवेंचर स्पोर्ट्स
इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण हॉट एयर बलून और पैरामोटरिंग शो रहेगा। मधेश्वर पहाड़ियों के ऊपर से उड़ान भरते हुए पर्यटक जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय अनुभव प्राप्त करेंगे। इसके अलावा कयाकिंग, एटीवी राइड्स और मोटर बोटिंग जैसी गतिविधियाँ रोमांच प्रेमियों को अपनी सीमाओं को परखने का अवसर देंगी।
प्राकृतिक अनुभव और फॉरेस्ट ट्रेकिंग
प्रकृति प्रेमियों के लिए विशेष फॉरेस्ट ट्रेकिंग ट्रेल्स तैयार की गई हैं। घने पेड़ों, फूलों की खुशबू और पक्षियों की चहचहाहट के बीच ट्रेकिंग जशपुर की जैव विविधता से जुड़ाव का अनुभव कराएगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और लोककला
हर शाम बोनफायर नाइट्स में जनजातीय लोकनृत्य, संगीत और पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियाँ आयोजित होंगी। स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और आदिवासी परिधान भी पर्यटकों का आकर्षण बनेंगे।
स्थानीय विकास और डिजिटल पहचान
जशपुर प्रशासन और पर्यटन विभाग ने ठहरने, खानपान, सुरक्षा और स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था की है। देशभर से आने वाले एडवेंचर प्रेमी, फोटोग्राफर, ट्रैवल ब्लॉगर और इनफ्लुएंसर डिजिटल माध्यमों से जशपुर की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा, “हमारा प्रयास है कि जशपुर की प्रकृति और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान मिले। यह आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर भी पैदा करेगा। जशपुर जम्बूरी 2025 छत्तीसगढ़ को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में आगे बढ़ाएगा।”

 
									 
			 
			 
			