Chhattisgarh: Diwali get-together at Raj Bhavan, attended by Chief Minister Sai and other dignitaries
रायपुर, 22 अक्टूबर 2025। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में राजभवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया और सभी अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्रीगण और कई सांसद, विधायक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। राउत नाच के पारंपरिक लोक नृत्य और पद्मश्री मदन चौहान के सूफी गायन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, वहीं विधायक अनुज शर्मा के भजन ने समारोह में उत्साह का माहौल बना दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा, वन मंत्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, मुख्य सचिव विकासशील, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।