Chhattisgarh | The last date for applying for the ‘Shrestha Yojana’ for meritorious students of Scheduled Castes is October 30.
रायपुर, 22 अक्टूबर 2025। अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने “श्रेष्ठ योजना” (SHRESHTA) के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना के तहत कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष 3,000 नए विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (NETS) के माध्यम से किया जाता है।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे है। योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को शिक्षण और छात्रावास शुल्क का पूरा व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। छात्रों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
योजना में चयनित विद्यालय ऐसे होंगे जो कम से कम पांच वर्षों से सतत रूप से संचालित हों, पिछले तीन वर्षों में 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% उत्तीर्णता दर रखते हों, और प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को समायोजित करने की क्षमता रखते हों।
ऑनलाइन आवेदन NTA की वेबसाइट पर किया जा सकता है, और आवेदन सुधार के लिए 1 से 2 नवंबर तक विंडो खुली रहेगी। राज्य शासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि योग्य विद्यार्थी समय पर आवेदन कर सकें।