Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नियद नेल्ला नार योजना के तहत बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन में प्राथमिकता

Spread the love

Chhattisgarh | Under the Niyyad Nella Nar scheme in Chhattisgarh, BPL families will be given priority in Ujjwala gas connections.

रायपुर, 22 अक्टूबर 2025। महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नियद नेल्ला नार योजना में चिन्हांकित ग्रामों के बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत 1.59 लाख पात्र माताओं और बहनों को नए एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए चिन्हांकित ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पात्र परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ, सुरक्षा उपाय और उपयोग की जानकारी दी जाएगी।

सचिव श्रीमती कंगाले ने कहा कि इस पहल से महिलाओं को स्वच्छ ईंधन का लाभ मिलेगा, उनके श्रम और स्वास्थ्य की रक्षा होगी और ग्रामीण जीवन में सुरक्षा और सम्मान का नया अध्याय जुड़ेगा। इस मौके पर डॉ. फरिहा आलम, राज्य स्तरीय समन्वयक और तेल कंपनियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *