Chhattisgarh Breaking News Chhattisgarh IPS Ashutosh Singh is now SP in CBI …
रायपुर, 21 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अशुतोष सिंह को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर नियुक्त करने की औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है। यह नियुक्ति देश की प्रमुख जांच एजेंसी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अशुतोष सिंह को पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक इस पद पर पदस्थ किया जाएगा। यह नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर होगी, जिसमें अधिकारी को केंद्र की जिम्मेदारियों को निभाने का अवसर मिलेगा।
आदेश पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि अशुतोष सिंह को आदेश जारी होने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर रिलीव किया जाए। इसका उद्देश्य है कि वे जल्द से जल्द सीबीआई मुख्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि रिलीविंग प्रक्रिया में कोई देरी न हो, ताकि केंद्र स्तर पर कार्य सुचारू रूप से चले।