Chhattisgarh | दीपावली पर किसानों को तोहफा, गन्ना उत्पादकों के खातों में पहुंचे 5.98 करोड़ रुपए

Spread the love

Chhattisgarh: A Diwali gift to farmers, Rs 5.98 crore deposited in the accounts of sugarcane growers

कवर्धा/पंडरिया। दीपावली से पहले कबीरधाम जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी आई है। राज्य शासन ने वर्ष 2024-25 के पेराई सत्र के लिए गन्ना विक्रेता किसानों को प्रति क्विंटल 39.90 रुपए की दर से कुल 5 करोड़ 98 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है।

यह राशि सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या., पंडरिया को प्राप्त हुई, जिसके बाद कारखाना प्रबंधन ने 7,658 गन्ना किसानों के खातों में यह धनराशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेज दी है।

सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। दीपावली से पहले मिली यह आर्थिक सहायता उनके लिए बोनस उपहार साबित हुई है। किसानों ने इस निर्णय के लिए राज्य शासन और विधायक भावना बोहरा का आभार जताया है।

कारखाना प्रबंधन के अनुसार, इस प्रोत्साहन राशि का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मजबूती देना और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि “किसानों की खुशहाली हमारी प्राथमिकता है, और यह पहल उसी दिशा में उठाया गया कदम है।”

राज्य शासन की यह योजना त्योहारी मौसम में किसानों के चेहरों पर मुस्कान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई रौनक लेकर आई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *