Chhattisgarh | Negligence again erupts in Raipur jail; prisoners make video calls from their barracks
रायपुर। राजधानी की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल की बैरक नंबर-15 से सामने आए वीडियो और फोटोशूट ने एक बार फिर जेल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। वायरल वीडियो में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड अपने साथी रोहित यादव और राहुल वाल्मीकि के साथ मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच रिकॉर्ड किया गया था, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कैदी खुलेआम मोबाइल फोन चला रहे हैं और वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर बाहर भेज रहे हैं, जो जेल के अंदर प्रतिबंधित वस्तुओं के उपयोग का स्पष्ट सबूत है।
अब तक जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रायपुर सेंट्रल जेल पहले भी मोबाइल, नशा और अन्य प्रतिबंधित सामान मिलने के मामलों को लेकर विवादों में रह चुकी है। इससे पहले भी जेल में कई बार वीडियो और फोटो वायरल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इससे पहले गैंगस्टर अमन साव के फोटोशूट का मामला भी चर्चा में रहा था। अमन साव को झारखंड ले जाते समय भागने के प्रयास में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था, जिसके बाद जेल में खिंचवाए गए उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

 
									 
			 
			 
			