Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ को PM-JAY में राष्ट्रीय सम्मान, ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य’ घोषित

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh declared national honor in PM-JAY, ‘best performing state’

रायपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) में उत्कृष्ट कार्य और शून्य लंबितता (Zero Pendency) सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य’ घोषित किया गया है। यह सम्मान एनएचए कॉन्क्लेव, भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के CEO सुनील कुमार बर्नवाल ने राज्य नोडल एजेंसी (SNA) की प्रमुख डॉ. प्रियंका शुक्ला और प्रोजेक्ट डायरेक्टर (ऑपरेशन) श्री धर्मेंद्र गहवाई को प्रदान किया।

राज्य की प्रमुख उपलब्धियां –

PM-JAY के तहत 97% पंजीकृत अस्पताल सक्रिय, जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

संदिग्ध दावों की संख्या में भारी गिरावट पहले प्रति सप्ताह 2,000+ दावे थे, अब घटकर 500 से कम।

क्लेम अप्रूवल का समय घटकर 7-10 दिन रह गया।

स्वास्थ्य विभाग ने 52 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया, 45 अस्पतालों में दंडात्मक कार्रवाई की गई।

सभी जिलों में मासिक और दैनिक समीक्षा बैठकें आयोजित, स्टेकहोल्डर और एम्पैनल्ड अस्पतालों के साथ नियमित संवाद।

स्वास्थ्य मंत्री के शाबाशी और लक्ष्य –

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि राज्य का लक्ष्य है कि सभी पात्र परिवारों को गुणवत्तापूर्ण, निःशुल्क और सम्मानजनक स्वास्थ्य सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि राज्य में योजना की समीक्षा और निगरानी को प्रशासनिक प्राथमिकता दी गई है।

राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण –

छत्तीसगढ़ ने अल्प समय में PM-JAY के कार्यान्वयन में उल्लेखनीय सुधार किए हैं। योजना के प्रति अस्पतालों और हितधारकों के विश्वास ने राज्य को इस राष्ट्रीय सम्मान के योग्य बनाया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *