Chhattisgarh | State’s first Forest Science Centre in Bastar, advisory committee formed for its operation
रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बस्तर वन मंडल के आसना में राज्य का पहला वन विज्ञान केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इस पहल को राष्ट्रीय कैम्पा मिशन, भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त है। राष्ट्रीय कैम्पा की 23वीं क्रियान्वयन समिति की बैठक में पायलट बेसिस पर झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में प्रत्येक राज्य में एक-एक वन विज्ञान केन्द्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बस्तर के वन विज्ञान केन्द्र के संचालन, प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए मुख्य वन संरक्षक, जगदलपुर वृत्त की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है। समिति में आठ विषय विशेषज्ञों के साथ सरगुजा वृत्त के मुख्य वन संरक्षक और बस्तर के वन मंडलाधिकारी (सदस्य सचिव) शामिल हैं।
सलाहकार समिति में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल, जशपुर के श्री राजेश गुप्ता, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजीवन कुमार, रायपुर के श्री गिरीश कुबेर, श्री राजीव शर्मा, डॉ. एम.एल. नायक, श्री सुबोध मनोहर पांडे और पुणे, महाराष्ट्र के डॉ. राहुल मुंगीकर शामिल हैं।
समिति के नामांकित विशेषज्ञ वन विज्ञान केन्द्र के संचालन, प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम निर्धारण में सहयोग करेंगे, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का मानदेय या वेतन नहीं दिया जाएगा। इस केन्द्र के माध्यम से वन संसाधनों, जैव विविधता और पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है।
