Cg Transfer | Change in charge of 10 Tehsildars and Naib Tehsildars
कोरबा। जिला प्रशासन में फेरबदल किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार और कार्य कुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में बदलाव किया है।
जारी आदेश के अनुसार, कई तहसीलदारों को नए क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ नायब तहसीलदारों को पदस्थापना में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नए पदों का कार्यभार ग्रहण करें।
यह आदेश प्रशासनिक सुगमता और क्षेत्रीय कार्यों के बेहतर संचालन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।