Chhattisgarh | With the resolve of education and social development in Katghora, Chief Minister Sai made several announcements.
रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कटघोरा में सातगढ़ कंवर समाज के सम्मेलन और वीर शहीद सीताराम कंवर की पुण्यतिथि समारोह में समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को सुदृढ़ बनाने और अनुसूचित जनजाति युवाओं को कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर और इंजीनियर बनाने के प्रयासों में लगी हुई है।
मुख्यमंत्री ने रामपुर चौक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा का अनावरण किया और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए ₹1 करोड़, शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा स्थापना के लिए ₹10 लाख, भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा निर्माण और प्रवेश द्वार के लिए ₹25 लाख और कटघोरा में हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक का नामकरण, मूर्ति स्थापना और उद्यान निर्माण हेतु भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से युवाओं को शिक्षित करने, नशे से दूर रखने और शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य की उच्च शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण से जुड़े विभिन्न सरकारी प्रयासों का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मात्र 20 महीनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और शीघ्र ही 5 हजार शिक्षकों और 700 से अधिक सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी।
कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत और कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजिक बंधु उपस्थित थे।