IMC 2025 | Chhattisgarh’s digital progress gets a national platform
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की डिजिटल प्रगति और दूरसंचार विकास को भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया। राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में राज्य के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने प्रदेश की दूरसंचार और आईटी क्षमताओं का सशक्त प्रस्तुतीकरण करते हुए नेटवर्क विस्तार, डेटा सेंटर विकास, साइबर सुरक्षा और निवेश अवसरों पर विशेष बल दिया।
चौधरी ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में लगभग 1,600 मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं। भारतनेट परियोजना फेज-III के तहत 5,659 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए ₹3,761.15 करोड़ का प्रस्ताव सरकार ने भेजा है।
साथ ही उन्होंने राज्य में AI-Optimized और अत्याधुनिक डेटा सेंटर निवेश पर बल दिया। रायपुर में पहले AI डेटा सेंटर पार्क के माध्यम से ₹1,000 करोड़ का प्रारंभिक निवेश हो चुका है, जो अगले पाँच वर्षों में ₹3,000 करोड़ तक बढ़ेगा और 500 से अधिक रोजगार सृजित करेगा।
चौधरी ने केंद्र और अन्य राज्य सरकारों को छत्तीसगढ़ में डिज़ास्टर रिकवरी डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया और सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस पहल से प्रदेश में डिजिटल सेवा विस्तार, ई-गवर्नेंस और स्मार्ट निवेश वातावरण को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।