Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai handed over appointment letters to 233 laboratory technicians in Raipur.
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर चयनित 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रियाओं से प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 20 महीनों में विभिन्न विभागों में 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पुलिस, विद्युत, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति विकास सहित कई विभागों में नियुक्तियां दी जा रही हैं। आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापकों और स्कूल शिक्षा विभाग में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र एक साथ प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्त तकनीशियनों को बधाई दी और अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक लगभग ₹7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनसे राज्य के नागरिकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले 20 महीनों में छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि मात्र तीन माह में तीन चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया को विवाद रहित और पारदर्शी तरीके से पूरा करना सराहनीय उपलब्धि है।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री खुशवंत साहेब, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन सहित विभागीय अधिकारी और नवनियुक्त प्रयोगशाला तकनीशियन उपस्थित थे।