Chhattisgarh | नर्स प्रियंका दास की रहस्यमयी मौत …

Spread the love

Chhattisgarh: Nurse Priyanka Das’s mysterious death…

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 23 वर्षीय प्रियंका दास, जो स्टाफ नर्स थीं, को उनके घर के कमरे में खून से लथपथ हालत में मृत पाया गया।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वारदात की वजह और आरोपी का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम और स्थानीय थाना पुलिस कार्यरत हैं।

पड़ोसियों और घरवालों के मुताबिक प्रियंका दिनभर घर में अकेली थीं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों के बयान लेकर हत्यारे की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया है। शुरुआती जांच में हत्या का मामला सामने आया है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह अब तक अज्ञात है।

पुलिस ने प्रियंका दास के परिवार को हिरासत में लेकर मामले की विस्तार से पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *