Chhattisgarh | Lakhani Sahu shines in the country, President gives her national honour
रायपुर। छत्तीसगढ़ की धरती ने एक बार फिर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोरबा जिले की लखनी साहू, जो ई. विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका हैं, को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्य और समर्पण के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने “MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23)” से सम्मानित किया है।
यह सम्मान लखनी साहू की सेवा भावना, नेतृत्व और समाजहित के प्रति उनके निरंतर योगदान की पहचान है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से अनेक सामाजिक पहल कीं, जिससे वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लखनी साहू को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने समाजसेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “जब युवा संकल्प लेकर समाजहित में आगे बढ़ते हैं तो बदलाव अवश्य आता है। लखनी साहू की उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने लखनी साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने और उन्हें समाज निर्माण में सहभागी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।