Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नवंबर से 3100 रुपए क्विंटल पर धान खरीदी, छोटे किसानों को पहले मौका

Spread the love

Chhattisgarh: Paddy procurement in Chhattisgarh at Rs 3100 per quintal from November, small farmers get first chance

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की है। राज्य में धान खरीदी का सीजन नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बार राज्य में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार ने नई व्यवस्थाएं लागू करने का निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडलीय उप समिति ने बारदाना, टोकन वितरण और खरीदी केंद्रों की भीड़ जैसी पिछली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रक्रिया को सरल बनाया है। अब किसानों को धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन तुहर एप के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *