Chhattisgarh | आरंग में खुल रहा नया केंद्रीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अवसर होंगे और मजबूत

Spread the love

Chhattisgarh | A new Kendriya Vidyalaya is opening in Arang, educational opportunities in Chhattisgarh will be strengthened.

रायपुर। रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया।

शिक्षा के नए अवसर

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल प्रदेश के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। आरंग क्षेत्र के विद्यार्थियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों के बच्चों को भी शिक्षा की नई चेतना मिलेगी।

सरकार की निरंतर प्रयास

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी अंचलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने, स्कूलों के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने और विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का नया युग प्रारंभ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *