फरसगांव | पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची नाबालिग बच्ची निकली 8 महीने की गर्भवती ! दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार….

Spread the love

फरसगांव :- फरसगांव पुलिस ने नाबालिक पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़िता का दिनांक 02 अक्टूबर को पेट दर्द होने से ईलाज हेतु अस्पताल लाये। जहाँ डॉक्टर द्वारा चेक करने पर नाबालिक पीड़िता 08 माह का गर्भवती होना बताये।

पीड़िता से पूछताछ पर बतायी कि 02 दिसम्बर 2024 को सोनाबेड़ा का देवनाथ नेताम कुछ काम है, कहकर पीड़िता को मक्का बाड़ी के आम झाड़ के नीचे बुलाया और नाबालिक जानते हुए पीड़िता के साथ छेड़छाड करने लगा मना करने पर धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बतायेगी तो जाने से मार दूंगा कहकर धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया। पीडिता डर के कारण किसी को नहीं बतायी।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 125/2025 धारा 64 (2) (i) (M), 65 (1), 351 (3), बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिंन्दे के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपी देवनाथ नेताम पिता सिंघराम नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी सोनाबेड़ा प्लाटपारा थाना फरसगांव को पता तलाश बाद थाना लाकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को पीड़िता के साथ जुर्म कारित करना स्वीकार करने एवं अन्य साक्ष्य सबूत के आधार पर 02 अक्टूबर गुरुवार को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि. पिताम्बर आरक्षक फरसुराम मरकाम, शंकर मरकाम, रतिराम मण्डावी, की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *