Chhattisgarh | ED पर मारपीट का आरोप, बघेल का नाम लेने का दबाव !

Spread the love

Chhattisgarh | ED accused of assault, pressure to take Baghel’s name!

रायपुर, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार फिर विवादों में है। कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान ED अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठा बयान देने का दबाव बनाया।

हेमंत चंद्राकर ने देर रात सिटी कोतवाली थाने में रोते हुए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा – “मुझे मार दो साहब, मैंने कांग्रेस सरकार में केवल बीज और खाद की सप्लाई की है। उसके पूरे दस्तावेज भी ED को दे दिए हैं। लेकिन बघेल का नाम नहीं लेने पर मेरे साथ मारपीट की गई।”

पूछताछ से FIR तक

29 सितंबर को सुबह 10:30 बजे चंद्राकर को रायपुर स्थित ED दफ्तर बुलाया गया।

पूछताछ रात 8:30 बजे तक चली। अन्य लोगों को जाने दिया गया, लेकिन उन्हें रोक लिया गया।

चंद्राकर का आरोप है कि ED के डिप्टी डायरेक्टर ने बघेल और उनके करीबियों – रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, आशीष वर्मा, मंदीप चावला – का नाम लेने का दबाव बनाया।

इंकार करने पर उनके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की गई।

उन्होंने थाने में लिखित शिकायत देकर मेडिकल परीक्षण और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

भूपेश बघेल का पलटवार

इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर ED पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा “ED अब पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आई है। रेड डालना और पूछताछ करना ठीक है, लेकिन रॉड से पीट-पीटकर मेरा और अन्य कांग्रेस नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाना निंदनीय है। पीड़ित पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हैं तो न अपराध दर्ज हो रहा है और न ही मेडिकल परीक्षण। यह कानून का खुला उल्लंघन है।”

बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में ED “गुंडागर्दी” कर रही है और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सब देख रही है।

पुलिस जांच शुरू

सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक ED की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *