Cabinet Meeting on September 30 | अमिताभ जैन को विदाई, विकास शील को स्वागत

Spread the love

Cabinet Meeting on September 30 | Amitabh Jain bids farewell, Vikas Sheel welcomes

रायपुर, 29 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक अटल नगर रायपुर में दोपहर 3:30 बजे होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगेगी। साथ ही चार साल 10 महीने तक मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत अमिताभ जैन को गरिमामयी विदाई दी जाएगी और नए मुख्य सचिव विकास शील का स्वागत किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में प्रस्तावित फैसले –

नक्सल विरोधी शहीद को सम्मान : सुकमा जिले में 9 जून 2025 को बम विस्फोट में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय।

सौर ऊर्जा नीति में संशोधन : राज्य में पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता कम करने और गैर पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा नीति को संशोधित किया गया। नई नीति 2030 तक लागू रहेगी।

उद्योगों के लाभ : सौर ऊर्जा परियोजनाओं को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा। निवेशकों को ब्याज अनुदान, पूंजी लागत अनुदान, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क और स्टाम्प शुल्क में छूट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक उद्यमियों को भी विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।

लोक सेवा आयोग अध्यक्ष नियुक्ति : रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव अनुमोदित।

मीडिया कर्मियों का वेतन सुधार : छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त मीडिया कर्मियों को प्रतिमाह 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया।

कैबिनेट की यह बैठक मुख्य सचिव अमिताभ जैन की विदाई और विकास शील के स्वागत के साथ-साथ प्रदेश के प्रशासनिक, ऊर्जा और मीडिया क्षेत्र में बड़े बदलावों का मार्गदर्शन करेगी।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *