नीरज उपाध्याय/केशकाल:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के तहत आने वाली केशकाल शहर की 3.5 किलोमीटर तक जर्जर हो चुकी सड़क के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग सवा आठ करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। शहर का कायाकल्प करने के लिए रूपरेखा बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शनिवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्थानीय पार्षदों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ केशकाल शहर की सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक समेत अधिकारियों के दल ने गोल्डी ढाबा से पंचवटी तक पैदल भ्रमण किया। जहां उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, नाली निर्माण, अतिक्रमण हटवाने समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए रूपरेखा बनाई गई।
इस दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि केशकाल शहर के सड़क की क्षमता बहुत कम है। ऐसे में पिछले कुछ वर्षों से माइंस की 3000 से अधिक वाहनों के साथ साथ 50-60 टन वजनी मालवाहक वाहनों के आवागमन से सड़क काफी जर्जर हो गई है। चूंकि केंद्र सरकार ने इस सड़क के जीर्णोद्धार हेतु 8.19 करोड़ रुपए स्वीकृति दे दी है। ऐसे में जल्द से जल्द निर्माण कार्य का शुरुआत करने के लिए जिला प्रशासन, एनएच विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम के साथ नगर भ्रमण कर आवश्यक रूपरेखा बनाई गई है। जल्द ही सड़क के चौड़ीकरण के साथ साथ डिवाइडर का भी निर्माण करवाया जाएगा।
केशकाल | शहर के जीर्णोद्धार की रूपरेखा बनाने सड़क पर उतरे विधायक, कलेक्टर समेत आला अधिकारी….
