Chhattisgarh | कोईमेंटा जंगल से हथियार बनाने की फैक्ट्री उजाड़ी, भारी सामान बरामद

Spread the love

Chhattisgarh: Weapons factory busted in Koimenta forest, huge amount recovered

सुकमा, छत्तीसगढ़, 27 सितंबर। जिले के मेट्टागुड़ा क्षेत्र में संचालित सुरक्षाबल कैम्प से मिली सूचना के आधार पर जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त टीम ने ग्राम ईरापल्ली और कोईमेंटा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चलाया।

अभियान की सफलता

अभियान के दौरान ग्राम कोईमेंटा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का सफलतापूर्वक ध्वस्तिकरण किया। यह फैक्ट्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिए स्थापित की गई थी।

बरामद सामग्री

वर्टिकल मिलिंग मशीन – 1 नग

बीजीएल लांचर (बड़े) – 2 नग

बीजीएल हेड्स – 94 नग

बीजीएल शेल (खाली) – 12 नग

ट्रिगर मैकेनिज्म, राइफल बट, ग्राइंडर मशीन

डायरेक्शनल IED पाइप्स – 3 नग

सोलर बैटरी – 4 नग

गैस कटर, बोरवेल ड्रिल बिट्स, आयरन स्क्रैप्स

मोल्डिंग पॉट्स, स्टील पाइप्स और अन्य उपकरण

अभियान की अहमियत

फैक्ट्री में स्थानीय स्तर पर हथियार और IED जैसे विस्फोटक बनाए जा रहे थे।

सुरक्षाबलों की सटीक कार्रवाई से नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे नाकाम हुए।

यह अभियान जिला सुकमा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संपन्न हुआ।

भविष्य में इस तरह के समन्वित अभियानों को और तेज़ी से किया जाएगा।

सुरक्षा बलों की भूमिका

इस अभियान में जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की सतर्कता, साहस और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *