Chhattisgarh | सिलतरा फैक्ट्री हादसे में मुख्यमंत्री साय ने जताया गहरा शोक

Spread the love

Chhattisgarh: Chief Minister Sai expressed deep grief over the Silatra factory accident.

रायपुर, 26 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में स्थित फैक्ट्री में आज बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान ढांचा गिरने से 6 श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। फैक्ट्री के बाहर मृत और घायल श्रमिकों के परिजन बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं, जिससे माहौल गमगीन हो गया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक घटना है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।”

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *