Chhattisgarh | Rajiv Jaiswal returns to the Food Department, gets new responsibility
रायपुर, 27 सितंबर। राज्य शासन ने खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजीव जायसवाल की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग (साप्रवि) से वापस ले ली हैं। करीब दो दशक से खाद्य विभाग में पदस्थ रहे जायसवाल को अब पुनः उनके मूल विभाग में भेज दिया गया है।
आदेश के मुताबिक, संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत रहे राजीव जायसवाल को अतिरिक्त संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस फैसले के साथ ही खाद्य विभाग में एक बार फिर उनका सीधा योगदान मिलेगा। माना जा रहा है कि लंबे अनुभव के चलते विभागीय कार्यप्रणाली को गति मिलेगी।

 
									 
			 
			 
			