Chhattisgarh | Investment of Rs 3,119 crore in Chhattisgarh Care Connect, creation of more than 7 thousand jobs
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा निवेश प्रस्ताव सामने आया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ओमाया गार्डन, रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में कुल 3,119 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पेश किए गए। इस निवेश से लगभग 7,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे और प्रदेश में 2,800 से अधिक नए हॉस्पिटल बेड्स की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न के साथ कदमताल करते हुए छत्तीसगढ़ हेल्थ, वेलनेस और पर्यटन का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि निवेश अनुकूल नई औद्योगिक नीति ने प्रदेश को निवेशकों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बना दिया है। पिछले 10 महीनों में राज्य सरकार को लगभग साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
हेल्थकेयर और मेडिसिटी –
कार्यक्रम में 11 बड़े अस्पताल समूहों ने 2,466.77 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव रखे। इनमें रायपुर के गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल (500 बेड), नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (450 बेड), बॉम्बे हॉस्पिटल (300 बेड) और माँ पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (750 बेड) जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि नवा रायपुर में विकसित हो रहा मेडिसिटी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मेडिकल हब बनाएगा।
होटल और पर्यटन क्षेत्र –
होटल और पर्यटन क्षेत्र से 652.3 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला। वेस्टिन होटल रायपुर ने 212.7 करोड़ का निवेश किया। इसके अलावा होटल जिंजर, इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट, अम्यूज़ोरामा अम्यूज़मेंट पार्क सहित कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से निवेशकों को विशेष लाभ मिलेगा और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति व जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा।
सरल निवेश प्रक्रिया और एआई सेक्टर –
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में सिंगल विंडो ‘वन क्लिक’ सिस्टम लागू है, जिससे सभी स्वीकृतियाँ तेज़ी से मिलती हैं। साथ ही नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जो प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा मैनेजमेंट का हब बनाएगा।
मुख्यमंत्री का संदेश –
श्री साय ने निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निवेश छत्तीसगढ़ को हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन का नया केंद्र बनाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी और छत्तीसगढ़ में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा।
