Chhattisgarh | “Healthy Women, Strong Family” campaign in Chhattisgarh…
रायपुर, 23 सितंबर 2025। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी पहल ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत प्रदेश के प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय मिशन (PM JANMAN) क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से पिछड़ी जनजातीय समूहों (PVTGs) सहित हजारों लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में कुल 85 स्वास्थ्य शिविरों का संचालन किया गया। इन शिविरों में 51 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMU) सक्रिय रूप से लगी रही, जिससे कुल 7,825 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविरों में सामान्य ओपीडी उपचार, हाईपरटेंशन और मधुमेह जांच, एनीमिया एवं मातृत्व सेवाओं की जाँच, मलेरिया, सिकल सेल, टीबी जांच और कैंसर स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त बच्चों के टीकाकरण और परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।
महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में स्वच्छता प्रबंधन, संक्रमण से बचाव और सैनिटरी नैपकिन के उपयोग पर जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता, पोषण, जीवनशैली सुधार और नियमित जांच के महत्व को भी फैलाना है। यह अभियान दूरस्थ और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के साथ-साथ महिलाओं और परिवारों की सशक्तता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।