Chhattisgarh: CM inaugurates 51 Mahatari Sadans
रायपुर, 23 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले के करेली बड़ी गांव से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर शुरू की गई यह योजना महिलाओं की सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है।
मुख्यमंत्री का संदेश
सीएम श्री साय ने कहा कि महतारी सदन केवल महिलाओं के लिए सुविधाजनक केंद्र नहीं हैं, बल्कि यह पूरे प्रदेश के विकास का आधार भी बनेंगे। उन्होंने बताया कि इन सदनों में महिलाओं को शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे और महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
लोकार्पण समारोह की जानकारी
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अजय चन्द्राकर, सचिव श्रीमती निहारिका बारिक और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने महिला समूहों को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया और परिसर में मौलश्री का पौधा भी रोपा।
महतारी सदन में होंगे ये कार्यक्रम
महतारी सदनों में महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। योजना के तहत महिलाओं को अपने गाँव में ही सशक्तिकरण और सामाजिक एकता का अवसर मिलेगा।