RAIPUR BREAKING : कोरोना को लेकर व्हाट्सएप पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले युवक पर FIR
1 min read
रायपुर । राजधानी रायपुर में कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों में भ्रामक जानकारी फैलाने वाले युवक पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना रोड के जनरल मैनेजर तनवेश शाद की शिकायत पर उक्त कॉलोनी में निवासरत सुनील सचदेव के विरुद्ध कोरोनावायरस की भ्रामक जानकारी फैलाकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आनंदम सिटी में निवासरत लोगों को भयभीत करने के जुर्म में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुनील सचदेव ने कॉलोनी में निवासरत अरविंद अग्रवाल के घर में काम करने वाली लड़की को कोरोनावायरस से संक्रमित बता उसकी बस्ती में कोरोनावायरस फैलने की जानकारी ग्रुप में पोस्ट की थी जो कि पूर्ण रूप से भ्रामक थी जिससे सभी को मानसिक रूप से प्रभावित होना पड़ा। जनरल मैनेजर ने व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी जिस पर आरोपी सुनील सचदेव के विरुद्ध IPC की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई है।