Narayanpur Encounter | Major success for soldiers, Naxalite killed
नारायणपुर, 22 सितंबर 2025। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मारे गए माओवादी का शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि माओवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। मुठभेड़ में जवानों ने सफलता हासिल की और नक्सली का शव कब्जे में लिया गया।
मौके पर रुक-रुककर फायरिंग जारी है और सुरक्षाबल इलाके में पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं।
