PM Suryaghar Yojana | Solar energy lights every home, relief from electricity bills
रायपुर, 19 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अब आम लोगों की जिंदगी बदल रही है। इस योजना के तहत न सिर्फ लोगों को बिजली बिल से राहत मिल रही है, बल्कि परिवारों को आत्मनिर्भर बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस योजना का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। राज्य के कोरबा जिला, जिसे देश की “पावर कैपिटल” कहा जाता है, वहां इस योजना का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
प्रेरक उदाहरण: रंजीत कुमार का घर रोशन
नकटीखार, कोरबा निवासी रंजीत कुमार, जो एसईसीएल कुसमुंडा में डंपर ऑपरेटर हैं, पहले हर महीने हजारों रुपए का बिजली बिल चुकाते थे। परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें और बच्चों की पढ़ाई के खर्चों के बीच बिजली बिल बड़ी समस्या था।
लेकिन प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत उन्होंने दो माह पहले घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाया। जिसकी कुल लागत लगभग 2.10 लाख रुपए आई, जिसमें से 78 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार ने दी। शेष राशि उन्होंने लोन और नकद भुगतान से चुकाई।
आज उनकी जिंदगी बदल चुकी है, जहां पहले हर महीने हजारों रुपए का बिजली बिल आता था, वहीं अब मात्र 130 रुपए का बिल आ रहा है।
आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ
सूर्यघर योजना न सिर्फ परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ी भूमिका निभा रही है।
कोयला और डीज़ल पर निर्भरता कम हो रही है।
वायु प्रदूषण में कमी आ रही है।
लोगों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता मिल रही है।
रंजीत कुमार का कहना है – “अब हमें बिजली बिल की चिंता नहीं रहती। बच्चों की पढ़ाई बिना रुकावट होती है और घर के उपकरण भी लगातार चलते हैं। हमारा घर अब रोशनी से भरा है और हम पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं।”
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने हजारों परिवारों को बिजली बिल से राहत दी है और उन्हें स्वच्छ, सस्ती एवं निरंतर ऊर्जा उपलब्ध कराई है। यह योजना न सिर्फ आमजन की जिंदगी आसान बना रही है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य भी गढ़ रही है।
