Cg Breaking | ED raids the house of retired IAS and transporter in Bhilai
दुर्ग/भिलाई। बहुचर्चित 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुबह 6 बजे से प्रदेश के करीब 10 जिलों में एक साथ रेड की खबर है। इसी कड़ी में ईडी की 4 सदस्यीय टीम भिलाई के हुडको निवासी ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव और रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला के घर भी पहुंची।
दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त
ईडी की टीम ने आलोक शुक्ला के निवास से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। वहीं, सुधाकर राव से पूछताछ की जा रही है और उनके घर-दफ्तर से वित्तीय लेन-देन से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईडी को शक है कि सुधाकर राव की भूमिका भी इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
सुबह-सुबह मचा हड़कंप
भिलाई के हुडको इलाके में ईडी की टीम पहुंचते ही हलचल मच गई। स्थानीय लोग अचानक हुई इस कार्रवाई से हैरान रह गए। जांच अधिकारी घर और ऑफिस से जुड़ी हर फाइल व रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।
पहले भी हो चुकीं गिरफ्तारियां
इस घोटाले में पहले ही पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला पर हुई रेड से साफ संकेत मिल रहे हैं कि ईडी इस मामले में बड़े अफसरों और कारोबारियों की मिलीभगत की परतें खोलने में जुटी है।
जांच और तेज
कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब ईडी ने रफ्तार तेज कर दी है। प्रदेशभर में की जा रही दबिश से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।