Chhattisgarh | कोरबा में कांग्रेस की मसालेदार मशाल रैली, सचिन पायलट ने बीजेपी पर कसा तंज

Spread the love

Chhattisgarh | Congress’s spicy torch rally in Korba, Sachin Pilot takes a dig at BJP

कोरबा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज कोरबा में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की मशाल रैली में शामिल हुए। रैली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशालें थामकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार तथा निर्वाचन आयोग पर जमकर आरोप लगाए।

सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार आम जनता के हक और अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही है और सत्ता बनाए रखने के लिए वोट चोरी पर उतारू है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से साक्ष्यों के साथ सवाल किए थे, लेकिन जवाब बीजेपी नेताओं द्वारा दिया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद थे। पायलट ने कहा कि कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए हमेशा सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी और प्रदेश में भी यह अभियान कांग्रेस को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएगा।

रैली रायगढ़ और कोरबा में पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी के तहत आयोजित हुई, जिसका उद्देश्य जनता को अधिकारों के प्रति जागरूक करना और केंद्र सरकार को घेरना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *