DSP Yakub Memon Case | डीएसपी याकूब मेमन पर अनाचार का केस, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

Spread the love

DSP Yakub Memon Case | Incest case against DSP Yakub Memon, accused of making obscene video

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीएसपी याकूब मेमन के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया गया है। उन पर महिला के साथ अनाचार करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर रखने का आरोप है। फिलहाल याकूब मेमन बलरामपुर जिले में डीएसपी मुख्यालय के पद पर पदस्थ हैं।

रायपुर के टिकरापारा थाने से जुड़ा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला उस समय का है जब याकूब मेमन रायपुर के टिकरापारा थाने में टीआई के रूप में पदस्थ थे। महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उनके साथ अनाचार किया गया और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया।

आईजी को दी गई शिकायत, केस हुआ दर्ज

पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत सरगुजा आईजी से की। इसके बाद आईजी के निर्देश पर मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और केस को रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया। अब टिकरापारा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *