Chhattisgarh | Rationalization of teachers completed in Durg district, 366 posted
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काउंसलिंग के बाद कुल 366 शिक्षकों को पदांकित किया गया है।
इतने शिक्षकों की हुई पहचान
जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में युक्तियुक्तकरण और काउंसलिंग के बाद कुल 631 अतिरिक्त शिक्षकों की पहचान की गई थी। इनमें
86 व्याख्याता
01 प्र.पा.पू.मा.शाला
329 शिक्षक
06 प्र.पा.प्राथ.शाला
209 सहायक शिक्षक शामिल थे।
काउंसलिंग के बाद 366 पदांकित
काउंसलिंग उपरांत कुल 366 शिक्षकों को पदांकित किया गया है। इनमें
75 व्याख्याता
01 प्र.पा.पू.मा.शाला
75 शिक्षक
06 प्र.पा.प्राथ.शाला
209 सहायक शिक्षक शामिल हैं।
17 शिक्षकों ने नहीं जॉइन किया
इस प्रक्रिया में 17 शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया, जिनमें 02 व्याख्याता, 06 शिक्षक, 02 प्र.पा.प्राथ.शाला और 07 सहायक शिक्षक शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पदभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है और अकार्य दिवस के संबंध में पत्र भी जारी किया गया है।

 
									 
			 
			 
			