Cg Breaking | CAF jawan fired several bullets from rifle on sister-in-law and uncle-in-law, death
कोरबा। जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेसराम बिंझवार ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर पर रायफल से गोलियां दाग दीं। घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। अचानक चली गोलियों से इलाके में दहशत फैल गई और बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान एतमनगर में बांगा बटालियन में पदस्थ है। उसका पत्नी से तलाक हो चुका था और इसी वजह से लंबे समय से ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। मंगलवार को किसी बात पर कहासुनी के बाद उसने साली मदालसा बिंझवार और चाचा ससुर राजेश बिंझवार पर गोली चला दी।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी को नेवसा नर्सरी के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना की वजह पारिवारिक विवाद है।
शव रखकर चक्का जाम
वारदात के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतकों का शव अस्पताल के बाहर रखकर चक्का जाम कर दिया। उनकी मांग है कि आरोपी जवान पर सख्त कार्रवाई हो और परिवार को मुआवजा दिया जाए। जाम से अस्पताल क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सीएम के दौरे से पहले वारदात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को कोरबा दौरे पर हैं। वे मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की अहम बैठक में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी, लेकिन जवान की वारदात ने पुलिस-प्रशासन को चौंका दिया हैं।

 
									 
			 
			 
			