Chhattisgarh | Long debate in High Court on bail plea of liquor scam accused Chaitanya Baghel, hearing postponed
बिलासपुर। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में करीब एक घंटे तक सुनवाई हुई। बहस के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि बघेल की षड्यंत्र में भूमिका साबित करने वाले दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।
गौरतलब है कि पहले एसीबी ने चैतन्य बघेल के खिलाफ शराब घोटाले में अपराध दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने अलग से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बघेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और पूरी जांच प्रक्रिया को अवैध करार देते हुए निरस्त करने की मांग की थी।
सोमवार को हुई बहस के बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई को आगे बढ़ा दिया। इससे पहले, पिछली सुनवाई में बघेल की ओर से अदालत को बताया गया था कि जेल में उन्हें साफ पानी और आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और वे बुखार से पीड़ित हैं। इस पर हाईकोर्ट ने ईडी और जेल अधीक्षक को निर्देश दिए थे कि स्वास्थ्य व सुविधाओं की जांच कर जेल मैनुअल के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही निचली अदालत में आवेदन देने का विकल्प भी उपलब्ध बताया गया था।