Chhattisgarh | पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, भूपेश बघेल ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना

Spread the love

Chhattisgarh | Bhupesh Baghel visits flood-affected areas of Punjab, targets central and state governments


फिरोजपुर।
पंजाब में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने रविवार को फिरोजपुर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि खनन को बाढ़ की वजह बताना गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने सवाल उठाया कि डैमों के गेट समय रहते क्यों नहीं खोले गए और एक साथ इतना पानी क्यों छोड़ा गया? बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।

वहीं प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि नहरों और नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते सफाई का काम अधूरा रहा, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हुई। बाजवा ने मामले की जांच की मांग भी की।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि यह बाढ़ पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही का नतीजा है। अगर समय पर डैमों से पानी छोड़ा गया होता, तो यह स्थिति नहीं बनती। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पंजाब सरकार अब तक यह रिपोर्ट क्यों नहीं तैयार कर पाई है कि कितने लोग और पशु मरे, कितने घर तबाह हुए और कितनी फसलें बर्बाद हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *