Chhattisgarh | Uproar over Chaubey’s statement in Congress meeting, clash between district presidents
रायपुर, 3 सितंबर। कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के नेतृत्व को लेकर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ। जगदलपुर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य और दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के बीच तीखी बहस हो गई। मामला बढ़ता देख नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया।
बैठक की शुरुआत में ही जगदलपुर जिलाध्यक्ष मौर्य ने चौबे के बयान को अनुशासनहीनता बताते हुए आपत्ति जताई। इस पर राकेश ठाकुर ने पलटवार किया और कहा कि चौबे ने भूपेश बघेल की सिर्फ तारीफ की थी, इसमें गलत कुछ नहीं है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस भाजपा के हाथों में खेल रही है।
इस बीच अंबिकापुर जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने भी चौबे का जिक्र किया, जिस पर ठाकुर उनसे भी भिड़ गए और कहा कि अगर उनका मुंह खुला तो कई बातें सामने आ जाएंगी।
हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष महंत ने सभी जिलाध्यक्षों से कहा कि आगामी चुनाव पूरे नेतृत्व के साथ लड़ा जाएगा। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बिना चौबे का नाम लिए कहा कि उन्हें कमजोर न समझा जाए, वे हर किसी का जवाब देने में सक्षम हैं।
बैठक में 9 सितंबर को बिलासपुर में होने वाले “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई।
