125th Episode of ‘Mann Ki Baat’ | Chief Minister Vishnu Dev Sai said, every citizen should contribute for developed Chhattisgarh
रायपुर, 31 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय देशवासियों द्वारा दिखाई गई एकजुटता ही भारत की असली ताकत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेलकूद को सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का आधार मानकर जीवन और देश दोनों को ऊर्जावान बनाएं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात’ हर माह नई प्रेरणा देती है और समाज में सकारात्मक सोच व राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करती है। उन्होंने अपने हालिया जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास का उल्लेख करते हुए बताया कि कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े निवेश से छत्तीसगढ़ के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
राज्य की रजत जयंती का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के साझा प्रयासों से ही राज्य नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
मुख्यमंत्री ने अंत में आह्वान किया कि प्रधानमंत्री का संदेश हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। सभी को मिलकर स्वच्छ, समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।