Chhattisgarh | ModernTech and UNECORAIL invited to invest in Chhattisgarh
रायपुर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. और रेल रखरखाव समाधानों की प्रमुख कोरियाई कंपनी UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में निवेश और सहयोग के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छ ऊर्जा, सतत परिवहन अधोसंरचना और रेलवे नेटवर्क को मज़बूत बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
मुख्यमंत्री ने ModernTech Corp. को प्रदेश में अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा “यह पहल न केवल स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को गति देगी बल्कि राज्य की जनता को आधुनिक परिवहन अवसंरचना और भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार देगी।”
उन्होंने बताया कि इस परियोजना से हज़ारों स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार अवसर सृजित होंगे और हरित तकनीकी कौशल का विकास होगा। स्थानीय घटक निर्माण इकाइयों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय हब बन सकेगा।
मुख्यमंत्री ने ModernTech को आश्वस्त किया कि निवेशकों को हर संभव सहयोग मिलेगा। राज्य सरकार ने प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया है, ताकि प्रोजेक्ट शीघ्रता से लागू हो सकें।
दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ने UNECORAIL के सीईओ डोंग पिल पार्क से भी मुलाकात की। चर्चा में रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने, स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास के अवसरों पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि UNECORAIL का अनुभव छत्तीसगढ़ की लॉजिस्टिक्स बैकबोन को मजबूत करेगा और औद्योगिक गतिविधियों को नई रफ्तार देगा।
उन्होंने जोर दिया कि सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास को नीति का केंद्र बना रही है। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे राज्य के विकास भागीदार बनकर इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल हों।