Chhattisgarh | Important meeting of Chief Minister Vishnudev Sai with ATCA in Seoul, discussion on possibilities of big investment in Chhattisgarh
रायपुर/सियोल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। ATCA में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल क्षेत्र की 60 से अधिक कंपनियाँ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ उद्योग-अनुकूल नीतियों, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों, कुशल मानव संसाधन और मज़बूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण निवेश का आकर्षक गंतव्य है। उन्होंने ATCA प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया कि वे भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ आकर निवेश अवसरों का प्रत्यक्ष अनुभव लें।
ATCA ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी साझेदारी में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य का “प्लग एंड प्ले” इंफ्रास्ट्रक्चर और सशक्त लॉजिस्टिक्स नेटवर्क इसे अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के लिए आदर्श स्थान बनाता है।
सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया। इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने ICCK को “नॉलेज पार्टनर” घोषित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक नीति 2024–30 के तहत तकनीक, स्किलिंग और वैश्विक सहयोग को नई दिशा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से समृद्ध है, विशेषकर लिथियम, जो ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) उद्योग और नई ऊर्जा क्रांति का आधार बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधनों का मिलन विकास का नया अध्याय लिखेगा।
