Chhattisgarh | Transfer orders issued for 13 policemen including 3 inspectors
मुंगेली। मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इसमें तीन निरीक्षकों समेत कुल 13 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्य नियुक्तियां इस प्रकार हैं –
कार्तिकेश्वर जांगड़े – मुंगेली थाना प्रभारी
प्रसाद सिन्हा – पथरिया थाना प्रभारी
रघुवीर चंद्रा – चिल्फी थाना प्रभारी
बाकी पुलिसकर्मियों के तबादलों की सूची भी जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह तबादला जिला पुलिस की कार्यकुशलता और बेहतर law & order बनाए रखने के लिए किया गया है।

